रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) कई सालों के बाद पाकिस्तान दौरे पर आई है। हालांकि इसी बीच रावलपिंडी की पिच को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। जिस तरह से फ्लैट पिच बनाई गई है, उसकी काफी आलोचना हो रही है। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी इस पिच की आलोचना की है।पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान पिच काफी सपाट रही है। चार दिन के खेल में दो पारियां भी पूरी नहीं हुई। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने बड़े स्कोर बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने दो दिन बैटिंग कर 4 विकेट पर 476 रन बनाकर पारी घोषित की। दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और 7 विकेट पर 449 रन बनाए।वसीम जाफर ने डेड पिचों को टेस्ट क्रिकेट के लिए बड़ा खतरा बतायावसीम जाफर ने इस पिच की काफी आलोचना की और इसे टेस्ट क्रिकेट के लिए बड़ा खतरा बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,जब टेस्ट मैच चार दिनों के अंदर खत्म हो जाते हैं तो मुझे काफी रोमांचक लगता है। हालांकि इसके बावजूद टीमों के प्वॉइंट ओवररेट के लिए काटे जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा ओवररेट नहीं है। इन दिनों वैसे भी काफी कम ही मैच पांचवें दिन तक जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा इस तरह की डेड पिचें हैं। डेड पिच का मतलब डेड गेम।Wasim Jaffer@WasimJaffer14I find it amusing when Test matches get over inside 4 days yet teams lose WTC points for overrate. The biggest threat to test cricket is not overrate. Tests rarely go to day 5 anyway nowadays. The biggest threat to test cricket are dead pitches. Dead pitch = Dead game. #PAKvAUS6:18 AM · Mar 7, 202219856998I find it amusing when Test matches get over inside 4 days yet teams lose WTC points for overrate. The biggest threat to test cricket is not overrate. Tests rarely go to day 5 anyway nowadays. The biggest threat to test cricket are dead pitches. Dead pitch = Dead game. #PAKvAUSइससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने भी इस पिच को डेड बताया था। कई पाकिस्तानी दिग्गज भी पिच से खुश नहीं हैं।