IPL 2023 Auction : "निकोलस पूरन को मिले हैं जरूरत से ज्यादा पैसे" - दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

निकोलस पूरन और वसिम ज़ाफर (इमेज क्रेडिट - बीसीसीआई)
निकोलस पूरन और वसीम ज़ाफर (इमेज क्रेडिट - बीसीसीआई)

आईपीएल ऑक्शन 2023 (IPL 2023 Auction) में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पर एक बार फिर पैसों की बारिश हुई है। भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम ज़ाफर (Wasim Jaffer) का मानना है कि पूरन को इस आईपीएल ऑक्शन में जरूरत से ज्यादा महंगे रहे यानी उन्हें उम्मीद से ज्यादा पैसे मिले हैं। पूरन को लखनऊ सुपरजांयट्स (LSG) ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि पूरन के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं।

आईपीएल में पूरन ने अभी तक 47 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 151.24 की स्ट्राइक रेट से 912 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में निकोलस पूरन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे, और वहां उन्होंने 13 पारियों में 306 रन बनाए थे। हालाँकि, टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। सनराइजर्स ने पूरन को 2022 मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

लखनऊ सुपरजांयट्स के द्वारा ऑक्शन में खरीदे गए प्लेयर्स पर चर्चा करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि लखनऊ के लिए पूरन काफी महंगे हैं। पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा,

उनके (लखनऊ सुपरजायंट्स) के पास डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड जैसे बहुत सारे अच्छे प्लेयर्स हैं। मुझे लगता है कि पूरन भी उनके लिए एक अच्छी डील हैं, लेकिन उन पर भी एक सवाल है कि क्या वो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं। निकोलस पूरन फिर से उसी कैटेगरी में आ गए हैं, कि वो एक अच्छे प्लेयर तो हैं, लेकिन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। फिर भी मुझे लगता है कि उन्हें उनके प्रदर्शन के लिहाज से ज्यादा पैसे मिले हैं।

टॉम मूडी को भी हुई हैरानी

आपको बता दें कि निकोलस पूरन के बारे में सिर्फ वसीम ज़ाफर ही नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी का भी ऐसा ही मानना है। मूडी ने तो पूरन के साथ पिछले आईपीएल एडिशन में काम भी किया था, लेकिन फिर भी वो पूरन को इतने ज्यादा पैसे मिलने पर हैरान हैं। उन्होंने कहा,

निकोलस पूरन को ऑक्शन में जितने ज्यादा पैसे मिले, उसे देखकर हम सभी हैरान थे। इससे साफ समझ आ रहा है कि उन्हें (लखनऊ) को मिडिल ऑर्डर में एक लेफ्ट हैंडर और पॉवर हिटर बल्लेबाज की जरूरत है। शायद इसी वजह से लखनऊ ने पूरन को इतनी ज्यादा कीमत में खरीदा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now