भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल विराट कोहली जिस रफ्तार से वनडे क्रिकेट में शतक बना रहे हैं। उसे देखते हुए वसीम जाफर ने कहा है कि विराट कोहली बहुत जल्द ही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और साथ ही वह अपने वनडे करियर में कुल 75 से 80 शतक बनाएंगे।वसीम जाफर ने विराट कोहली द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बनाए गए शतक के बाद ट्वीट कर कर कहा है, ’11 पारियों के बाद फिर से वही सामान्य सेवा शुरू, विराट कोहली का एक और अंतर्राष्ट्रीय शतक, मेरा अनुमान है कि वह वनडे क्रिकेट में 75 से 80 शतक बनाएंगे।’ बताते चलें कि विराट कोहली का वनडे करियर का यह 42वां शतक था।Normal services resumes after a break of 11 innings!!i.e. another international 💯 for Virat Kohli 👏🏽My prediction is he will get 75-80 ODI 💯's 🤞🏽🤐#KingKohli— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 12, 2019इसी के साथ विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपने आठ शतक पूरे कर लिए हैं। यही नहीं वह क्रिकेट इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ आठ या उसेस अधिक शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का नाम भी शामिल है।इससे पहले यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ शतक और श्रीलंका के खिलाफ आठ शतक बनाए थे लेकिन अब कोहली ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह दो या उससे अधिक देशों के खिलाफ आठ या उससे अधिक शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं।यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : डीन जोन्स ने चुनी अपनी ड्रीम टी20 प्लेइंग इलेवन, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिलइसके साथ ही कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद दो या अधिक देशों के खिलाफ 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2000 रन पूरे किए और इससे पहले वह श्रीलंका के खिलाफ भी ऐसा कर चुके हैं। इसके साथ ही विराट कोहली पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 238वें मैच में ही हासिल की है। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।