कहा जाता है जब टीम जीत रही होती है तब आपसे कोई कुछ नहीं पूछता लेकिन जब टीम हारती है तो तरह-तरह के सवाल शुरू हो जाते हैं कि यही हाल इस समय भारतीय टीम का है। भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप 2019 सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं।
कुछ लोग रवि शास्त्री को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने विराट कोहली की कप्तानी पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है ।
विराट कोहली को एमएस धोनी के बाद जब से कप्तानी सौंपी गई है तब से उनकी कप्तानी पर हमेशा संदेह बना रहा है। चाहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर आईपीएल। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लोग कहते हैं कि वह एमएस धोनी की सलाह के बिना शायद ही कभी मैच जीत पाएं।
यह भी पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें विश्व कप के अगले संस्करण के लिए तैयार किया जा सकता है।
आईपीएल में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आज तक कोई भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। इसके पीछे भी लोगों ने विराट कोहली की कप्तानी को जिम्मेदार ठहराया है।
भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने 12 जुलाई को एक ऐसा ट्वीट किया जिससे काफी लोग आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि क्या अब सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में रोहित शर्मा को को कप्तानी देने का समय आ गया है? मैं चाहूंगा कि रोहित शर्मा विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी करें।
रोहित शर्मा को भारत की कप्तानी करने का अनुभव भी है। वह पहले विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत की कई बार कप्तानी कर चुके हैं। पिछले साल ही भारत ने उनकी कप्तानी में ही एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।