वर्ल्ड कप के पहले मैच के लिए वसीम जाफर ने मजेदार अंदाज में दी शुभकामनायें, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ खास शख्स का भी किया जिक्र 

वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है
वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है

वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 का आगाज 5 अक्टूबर यानी आज से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस संस्करण का पहला मुकाबला इस बार दो ऐसी टीमों के बीच हो रहा है, जिन्होंने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबला भी खेला था। हालाँकि, उस मैच में इंग्लैंड को बाउंड्री काउंट के आधार पर खिताबी जीत हासिल हुई थी और न्यूजीलैंड बेहद करीब आकर चूक गई थी।

वहीं, 2023 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने एक तस्वीर साझा की जिसमें कुमार धर्मसेना और उनके पीछे दोनों टीमों के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। उन्होंने दोनों टीमों के साथ-साथ धर्मसेना को भी पहले मैच के लिए शुभकामनायें दी हैं।

जाफर ने अपने ट्वीट में लिखा,

यह परंपरा रही है कि पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमें अगला वर्ल्ड कप शुरू करें। 2019 के सभी तीन फाइनलिस्टों को शुभकामनाएं जो आज एक्शन में होंगे। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अंपायर कुमार धर्मसेना।

आपको में से कई लोग सोच रहे होंगे कि पूर्व खिलाड़ी ने कुमार धर्मसेना का जिक्र क्यों किया। चलिए हम आपको बताये हैं कि उनका क्या कनेक्शन है। दरअसल, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ-साथ धर्मसेना भी पिछले वनडे वर्ल्ड कप फाइनल का हिस्सा थे और उन्होंने अम्पायरिंग की थी। इस बार भी उन्हें पहले मुकाबले में मैदानी अम्पायर की भूमिका सौंपी गई है। इसी वजह से जाफर ने टीमों के साथ-साथ धर्मसेना को भी शुभकामनायें दी हैं।

वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान) डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, मोइन अली, सैम करन, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, लियाम लिविंग्स्टन, डेविड विली, रीस टॉपली, गस एटकिंसन।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment