आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 14वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच खेला गया। मुकाबले में मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 125 रन बनाये। वहीं, राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला, जिसमें एक फैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मिलने के लिए सुरक्षा नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए मैदान पर पहुंच गया।
यह फैन तब मैदान पर पहुंचा, जब रोहित शर्मा फर्स्ट स्लिप पर अपनी फील्डिंग पोजीशन पर खड़े होते हैं। इसी दौरान वह स्टैंड्स से निकलकर मैदान पर जाता है और दौड़कर रोहित शर्मा के पास पहुंच जाता है। अचानक से फैन को अपने पीछे देखकर रोहित भी चौंक जाते हैं। जब तक रोहित कुछ समझ पाते, इतनी देर में वह फैन उन्हें गले लगा लेता है। इसके बाद मैदान से वापस जाते हुए, वह इशान किशन को भी गले लगाता है।
आप भी देखें यह वीडियो:
क्रिकेट की बात करें, इस मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें गोल्डन डक पर आउट किया। इसी के साथ हिटमैन आईपीएल में 17वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए। आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के मामले में हिटमैन ने दिनेश कार्तिक की बराबरी कर ली है। रोहित के अलावा मुंबई इंडियंस की ओर से इस मैच में नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस भी गोल्डन डक का शिकार बने। उनका विकेट भी ट्रेंट बोल्ट के खाते में आया।
मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 34 रन बनाये, जिसमें छह चौके शामिल रहे। उनकी पारी की ही बदौलत मुंबई की टीम 100 रनों के आंकड़े को पार करने में सफल हो पाई थी लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने आसानी के साथ मैच अपने नाम किया। रियान पराग ने जबरदस्त नाबाद अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को 16वें ओवर में जीत दिलाई।