ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत बीते गुरुवार से हो गयी। सीरीज का पहला मैच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की और 1-0 की बढ़त बनाई। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के समय एक प्यारा सा मोमेंट देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। ब्रॉडकास्टर्स ने डेविड वॉर्नर (David Warner) और उनके युवा फैन के बीच बातचीत को कैप्चर किया।
वॉर्नर ड्रेसिंग रूम में मार्नस लैबुशेन के बगल में बैठे हुए थे। ब्रॉडकास्टर्स ने स्क्रीन पर दिखाया कि एक बच्चा हाथों में एक पोस्टर पकड़े हुए है जिसमें लिखा है कि डेविड वॉर्नर, क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है?"
वहीं लैबुशेन ने वॉर्नर को इशारा किया कि वह जो जैकेट पहने हुए हैं उस पर साइन करें और अपने फैन को गिफ्ट कर दें। हालाँकि, वॉर्नर एक पोस्टर पकड़े नजर आये जिसमें लिखा था कि मार्नस से ले लें।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 287 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान ने बनाये। उन्होंने 128 गेंद में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 134 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 46.5 ओवरों में लक्ष्य को अपने नाम कर लिया। डेविड वॉर्नर (86) और ट्रैविस हेड (69) ने पहले विकेट के लिए तेजी से 147 रन जोड़े। अंत में स्टीव स्मिथ ने नाबाद 80 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज की जीत के साथ शुरुआत की।