दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का भव्य आगाज हो चुका है। सीजन के पहले मैच से पूर्व भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar), टाइगर श्राफ (Tiger Shroff), सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam), एआर रहमान (AR Rahman) और मोहित चौहान जैसे कई दिग्गजों ने अपने परफॉर्मेंस से अलग ही समा बांध दिया।
ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ के धमाकेदार परफॉर्मेंस से शुरू हुई। दोनों ने स्टेडियम में अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के गानों पर अपने दमदार डांस से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। अक्षय कुमार ने इस सेरेमनी में हवा से भारत का झंडा लिए एंट्री की। अपनी एंट्री के बाद खिलाड़ी कुमार और टाइगर ने अपने कई हिट गानों पर शानदार परफॉरमेंस दी।
इन दोनों के बाद एंट्री हुई भारत के दिग्गज सिंगर और कंपोजर ए आर रहमान और सोनू निगम की। दोनों ने एक दूसरे के साथ कई लोकप्रिय और हिट गानों की प्रस्तुति दी। सोनू निगम के अलावा मोहित चौहान और नीति मोहन ने भी अपने हिट गानों को गाकर फैंस का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में ए आर रहमान ने अपने हिट गाने 'जय हो' को गाकर हर किसी का दिल जीत लिया। उनके साथ इस दौरान सभी सिंगर स्टेज पर एक साथ नजर आए। नीति मोहन ने इस कार्यक्रम में 'बरसो रे मेघा' गाकर फैंस को खुशियों की बारिश में तरबतर कर दिया, वहीं मोहित चौहान ने 'मसक कली' गाकर हर किसी को झूमने पर मजबूर किया।
इन सभी सितारों के परफॉरमेंस के बाद मैदान पर जमकर आतिशबाजी हुई। ओपनिंग सेरेमनी की आतिशबाजी ने सबका दिल जीत लिया। मैदान पर मौजूद हर फैंस खुशी से झूमता नजर आए। बता दें कि आईपीएल के पहले मुकाबले में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर अपने सफर का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी।