CWC 2023 : इंग्लैंड की हार पर हँसते हुए दुख जताते नजर आये पैट कमिंस, देखें वीडियो 

Neeraj
इंग्लैंड टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है
इंग्लैंड टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक जिस टीम के प्रदर्शन ने सभी फैंस को सबसे ज्यादा हैरान किया, वो इंग्लैंड (England Cricket Team) का है। डिफेंडिंग चैंपियन ने टूर्नामेंट में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने चार मैचों में हार का सामना किया है। इवेंट की शुरुआत से पहले इंग्लिश टीम को वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उनके प्रदर्शन से तमाम क्रिकेट फैंस हैरान हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड की श्रीलंका के खिलाफ हार को लेकर प्रतिक्रिया दी लेकिन इस दौरान उनका रिएक्शन हंसने वाला रहा।

बता दें कि इंग्लैंड की अगुवाई इस बार जोस बटलर कर रहे हैं जो कप्तान और बल्लेबाज, दोनों रूप में फ्लॉप साबित हुए हैं। इंग्लैंड के टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन को देखकर उनका काफी मजाक भी उड़ाया जा रहा है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टीम को बीते दिन आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

इस बीच आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगारू टीम के कप्तान कमिंस का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान इंग्लैंड की हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। उनसे पूछा गया, 'इंग्लैंड की हार पर आप की क्या प्रतिक्रिया है?' इस पर कमिंस ने हँसते हुए कहा, 'हम अपने मैच खेलने में व्यस्त थे लेकिन हमारी नजर वहां थी। ज्यादा कुछ कहने को नहीं है।'

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि इंग्लैंड के टूनामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग अब खत्म हो चुकी है। टूर्नामेंट में इंग्लैंड अपने छठे मैच में टीम इंडिया का सामना करेगी और यह मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा। भारतीय टीम मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में है, ऐसे में जोस बटलर एन्ड कंपनी को कड़ी चुनौती मिलना तय है।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टक्कर 4 नवंबर को देखने को मिलेगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इंग्लिश टीम ने अपने अभियान की शुरुआत इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलते हुए की थी, जिसमें उन्हें नौ विकेट से करारी शिकस्त मिली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now