पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले को मेजबान टीम ने 360 रनों से जीत लिया। कंगारुओं की ओर से इस मुकाबले में अनुभवी ऑफ़ स्पिनर नथान लियोन (Nathan Lyon) ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। वह टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने। वहीं, मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों को एक टास्क मिला, जिसमें उन्हें लियोन के व्यक्तित्व को एक शब्द में बताना था।
ऑस्ट्रेलिया मेंस क्रिकेट टीम द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किये गए इस वीडियो में सबसे पहले कप्तान पैट कमिंस से पूछा गया कि अगर आपको गेज (नथान लियोन) का GOAT के अलावा किसी अन्य शब्द में वर्णन करने को कहा जाये, तो वो क्या होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'व्याकुल।' इसके बाद जब मिचेल स्टार्क की बारी आई, तो उन्होंने भी यही जवाब दिया। हालाँकि, मार्नस लैबुशेन ने लियोन को अच्छा आदमी बताया और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने उन्हें अपना पसंदीदा साथी खिलाड़ी बताया। जोश हेजलवुड ने अनुभवी स्पिनर को अच्छा दोस्त बताया।
इसके बाद खिलाड़ियों से पूछा गया कि मैच के चौथे दिन की सुबह नाथन लियोन कितने चिंतित लग रहे थे और इस बार उन्हें 1 से 10 नंबर के बीच में उनकी हालत के बारे में बताना था। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से इसके अलग-अलग जवाब सुनने को मिले।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले 36 वर्षीय लियोन को 500 विकेट के आंकड़ें को छूने के लिए चार विकेटों की जरूरत थी। पाकिस्तान की दूसरी पारी में फहीम अशरफ का विकेट लेते ही लियोन इस खास क्लब में शामिल हो गए। टेस्ट फॉर्मेट में लियोन यह कारनामा करने दुनिया के आठवें गेंदबाज बन गए हैं।
इस मुकाबले की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में डेविड वॉर्नर (164) की शतकीय पारी की मदद से 487 रन बनाये थे। जवाब में पाक टीम अपनी पहली पारी में 271 रनों पर ढेर हो गई थी। मेजबानों ने अपनी दूसरी पारी 233/5 पर घोषित कर कर दी थी। पाकिस्तान को जीत के लिए 450 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन पूरी टीम 89 रनों पर सिमट गई।