बाउंड्री पर एश्टन एगर ने 'सुपरमैन' के अंदाज़ में की हैरतअंगेज फील्डिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

एगर की इस शानदार फील्डिंग को देखकर कॉमेंटेटर्स हैरान रह गए
एगर की इस शानदार फील्डिंग को देखकर कॉमेंटेटर्स हैरान रह गए

क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के जरिये ही मुकाबले नहीं जीते जाते। कई मैचों में टीमों ने अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर भी मुकाबले अपने नाम किये हैं। मैच के दौरान जिस भी टीम का फील्डिंग पक्ष मजबूत होता है उस टीम के जीतने के आसार और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर अकसर हैरतअंगेज फील्डिंग के नज़ारे देखने को मिलते रहते हैं। ऐसा ही एक नजारा बीते गुरुवार (17 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेले गए पहले वनडे में देखने को मिला। एडिलेड में खेले गए इस वनडे में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर (Ashton Agar) ने शानदार क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश किया।

दरअसल, इंग्लैंड की पारी का 45वां ओवर पैट कमिंस ने डाला था। इस ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड मलान ने पुल शॉट खेला। गेंद डीप मिड विकेट के ऊपर से स्टैंड्स में जाती दिख रही थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे एगर ने सुपरमैन की तरह छलांग लगाते हुए, गेंद को लपक लिया और खुद गिरने से पहले गेंद को फेंक दिया। इस गजब की फील्डिंग की जरिये बाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए पांच रन बचाये।

एगर के फील्डिंग के वीडियो को Cricket.com.au ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और इस वीडियो को काफी लोगों ने अभी तक देखा है।

ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता पहला वनडे

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम ने डेविड मलान (134) के शानदार शतकीय पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 287 रन बनाये। जवाब में मेजबान टीम ने डेविड वॉर्नर (86), ट्रेविस हेड (69) और स्टीव स्मिथ (80*) की उम्दा पारियों की मदद से 46.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था। मलान को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications