डेविड वॉर्नर अपनी बेटी के साथ क्रिकेट खेलते आये नजर, शेयर किया खास वीडियो 

Neeraj
बेटी के संग क्रिकेट का लुत्फ़ उठाते डेविड वार्नर
बेटी के संग क्रिकेट का लुत्फ़ उठाते डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) विश्व के उन क्रिकेटरों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। बाएं हाथ का यह तूफानी बल्लेबाज अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो और तस्वीरें साझा करता रहता है जिसे उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। वॉर्नर की गिनती आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में भी होती है इसी वजह से भारत में भी उनके चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है।

वॉर्नर ने आज इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी सबसे छोटी बेटी इस्ला रोज के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज नेट्स में अपने घुटनों के बल बैठकर अपनी बेटी को गेंदबाजी करता हुआ नजर आ रहा है। साथ में वॉर्नर रोज को यह भी बता रहे हैं कि उन्हें किस दिशा में शॉट खेलना है।

वॉर्नर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

आज अभ्यास के अलावा कुछ नहीं।

टी20 वर्ल्ड कप में शांत रहा वॉर्नर का बल्ला

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 कप के आठवें संस्करण में मेजबान टीम सुपर-12 चरण के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हालाँकि वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था। वर्ल्ड कप के दूसरे चरण में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच खेले जिसमें टीम को तीन जीत, एक हार मिली। वहीं एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था। मेगा इवेंट में कंगारू टीम के ख़राब प्रदर्शन के पीछे अहम कारण स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बल्ले का खामोश रहना भी रहा।

गौरतलब है कि वॉर्नर ने टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े इवेंट में 4 मैच खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 11 की औसत से सिर्फ 44 रन निकले। टूर्नामेंट में उनका सर्वधिक स्कोर 25 रन रहा।

Quick Links