ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) वर्तमान समय में बिग बैश लीग (BBL) का 12वां सीजन खेलने में व्यस्त हैं। वॉर्नर इस टूर्नामेंट में सिडनी थंडर की ओर से खेल रहे हैं। इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील साझा की है जिसमें वह अपनी तीनों बेटियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। जैसा कि सब जानते हैं कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता है। वॉर्नर अक्सर इंस्टा पर मजेदार रील्स और वीडियो शेयर करते रहते हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं। हाल ही में साझा किये वीडियो में वॉर्नर अपनी तीनों बेटियों के पीछे डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि वॉर्नर बिना मन के अपनी बच्चियों की खुशी के लिए नाच रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,जब आपके बच्चे आपको इतना परेशान करते हैं तो आप बस मान जाते हैं।आप भी देखें यह मजेदार वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postवार्नर के फैंस इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, डेविड वॉर्नर सुपर डैड हैं।वहीं अगर बात करें बीबीएल में वॉर्नर के प्रदर्शन की तो वह इस सीजन में तीन मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उनका बल्ला शांत रहा है। तीन मुकाबलों में उन्होंने क्रमश: 19, 0 और 26 रन बनाये हैं।भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर उत्साहित हैं वॉर्नरगौरतबल है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। अनुभवी बल्लेबाज वॉर्नर इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज टेस्ट दौरे के लिए तीन बार भारत का दौरा कर चुका है और इंडियन प्रीमियर लीग में एक दशक से अधिक समय तक खेलने का उनके पास अनुभव है। वॉर्नर भारत की परिस्थितियों से अच्छे से वाकिफ हैं जिसका फ़ायदा उनकी टीम को मिलेगा।