इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड (NZ vs ENG) के दौरे पर है। जहाँ दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले टेस्ट में मेजबानों को 267 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरा टेस्ट अब 24 से 28 फरवरी के बीच वेलिंग्टन में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले आज टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। इस दौरान डेवन कॉनवे (Devon Conway) इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर चलाते हुए प्रैक्टिस सेशन के लिए मैदान पर पहुंचे जिसका वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर किया है।बता दें कि, दो मैचों की इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए कीवियों का दूसरा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। इस वजह से टीम मुकाबले से पहले अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच सलामी बल्लेबाज कॉनवे मजेदार अंदाज़ में टॉय स्कूटर चलाते हुए अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे। गौर करने वाले बात ये रही कि इस दौरान कॉनवे ने हेलमेट, पैड्स और एल्बो गार्ड पहनते हुए सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है।इस वाकये का वीडियो blackcapsnz ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,डेवन कॉनवे के साथ अभ्यास सत्र में शामिल हों। View this post on Instagram Instagram Postपहले टेस्ट में इंग्लैंड ने हासिल की शानदार जीतदोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 9 विकेटों के नुकसान पर 325 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी थी। जवाब में मेजबानों ने पहली पारी में 306 रन बनाये थे। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तेजी से रन बनाते हुए 374 का स्कोर बनाया और कीवियों को मैच जीतन के लिए अपनी दूसरी पारी में 394 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम 126 रनों पर ढेर हो गई थी और इंग्लैंड ने 267 रनों से मैच जीत लिया था।