पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक और पूर्व कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) ने कराची के नेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन चार गेंदों में शून्य पर आउट होने के बाद इस प्रारूप को अलविदा कह दिया। उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) टीम के खिलाड़ियों ने अपने-अपने खास अंदाज़ में इस खिलाड़ी को पवेलियन की ओर वापस जाते हुए खास बिदाई दी, जिसका वीडियो पीसीबी ने शेयर किया है।दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को करियर की आखिरी टेस्ट पारी में जैक लीच ने बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। उनके आउट होते ही इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ी दौड़ते हुए, अजहर के पास आये और बारी-बारी से पीठ थपथपाते हुए शानदार टेस्ट करियर के लिए हाथ मिलाते हुए बधाई दे रहे थे। अज़हर के पवेलियन की तरफ जाते समय पूरी इंग्लैंड टीम तालियां बजा रही थी। दूसरी ओर पाक टीम के खिलाड़ी भी बल्ले लेकर बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर उन्हें गॉर्ड ऑफ़ ऑनर देते दिखाई दिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पूरे वाकये का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये साझा किया है।पीसीबी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,अंतिम बार के लिए अजहर अली की बिदाई।Pakistan Cricket@TheRealPCBFor the final time.Farewell, @AzharAli_ #PAKvENG | #UKSePK3811337For the final time.Farewell, @AzharAli_ 💚#PAKvENG | #UKSePK https://t.co/IBlftcxxXRइंग्लैंड टीम जीत से महज 55 रन दूरगौरतबल है कि सीरीज के पहले दो टेस्ट हारने के बाद, मेजबान टीम तीसरे टेस्ट मैच को भी हारने की कगार पर खड़ी है। मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, अपनी पहली पारी में 304 रन बनाये थे। जवाबी पारी में मेहमान टीम ने 354 रन बना लिए थे।अपनी दूसरी पारी में पाक टीम 216 रनों पर ढेर हो गई थी और इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 167 रनों का टारगेट मिला। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद, इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 112 रन बना लिए थे। मेहमान टीम जीत हासिल करने से सिर्फ 55 रन दूर है।