बंगाल और झारखंड के बीच शनिवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की दीवानगी की झलक देखने को मिली। धोनी का एक फैन मैदान के अंदर आकर अपने पसंदीदा क्रिकेटर के पैर छूकर चला गया। जब बल्लेबाज अपनी क्रीज पर लौट रहे थे, तब कुछ फैंस पिच के करीब आ गए। उनमें से एक ने धोनी के पैर छुए। गेंदबाजी क्रीज के नजदीक खड़े अंपायर ने तुरंत फैंस को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा। महेंद्र सिंह धोनी भी फैन की इस हरकत से चकित नजर आए, वह शुरुआत में हैरान दिखे, लेकिन फिर अपने 'कूल' अंदाज में क्रीज की तरफ चले गए। यह पहला मौका नहीं है जब क्रिकेट के मैदान पर ऐसा दृश्य देखने को मिला हो। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में धोनी जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए तो एक फैन उनसे बीच मैदान पर दौड़ता हुआ मिलने आ गया। उसने न सिर्फ धोनी के पैर छुए बल्कि विश्व कप विजेता कप्तान के ऑटोग्राफ भी लिया। इससे पहले जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में धोनी जब भारत 'ए' की कप्तानी कर रहे थे, तब एक फैन मैदान में आकर धोनी के पैर छूकर चला गया। धोनी ने अपने फैन से हाथ मिलाया और फिर सुरक्षाकर्मी उसे दूर लेकर चले गए। 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से धोनी ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से काफी फैंस का दिल जीता है। जनवरी में उन्होंने वन-डे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय प्रारूपों से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और आईपीएल 2017 नीलामी से एक दिन पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। बहरहाल, धोनी के फैन के लिए यह मैच जरुर यादगार रहे, लेकिन बल्लेबाज इसे जल्दी ही भूलना चाहेंगे। बंगाल के खिलाफ धोनी ने 70 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को 141 रन की शिकस्त झेलना पड़ी।