वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड्स (PAK vs NED) के बीच खेला गया। हैदराबाद में हुए इस मुकाबले में फैंस के बीच बाबर आज़म (Babar Azam) को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान पर जमकर प्यार लुटाया। पाकिस्तान ने 81 रनों से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में शानदार तरीके से अपने अभियान की शुरुआत की।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में अपने सारे विकेट खोकर 286 रन बनाये। जवाब में नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने शुरुआत में पाकिस्तान टीम को कड़ी चुनौती दी और जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा। हालाँकि, पाक टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के आगे डच टीम ज्यादा देर टिक नहीं पाई और 41 ओवरों में 205 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म मैच में फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 रन ही बना पाए। इसके बावजूद फैंस उन्हें लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए।
डच टीम की पारी के 36वें ओवर में जब वह फील्डिंग कर रहे थे, तब फैंस स्टैंड्स से बाबर-बाबर चिल्ला रहे थे। बाबर ने भी इसे नोटिस किया और उन्होंने इशारा करते हुए फैंस को और तेज से चिल्लाने को कहा। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
"जिस तरह से हैदराबाद ने हमारा समर्थन किया, हम बहुत खुश हैं" - बाबर आज़म
नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद बाबर आजम ने हैदराबाद के फैंस द्वारा उनकी टीम को दिए गए समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। टूर्नामेंट की पहली जीत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
जिस तरह से हैदराबाद ने हमारा समर्थन किया है, हम खुश हैं और मेहमाननवाजी का आनंद लिया है। इस जीत से मैं काफी खुश हूं। क्रेडिट गेंदबाजों को मिलना चाहिए जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की और जिस तरह से मिडिल ओवर्स में हमने विकेट चटकाए वो काफी शानदार रहा। हमने तीन विकेट जल्दी खो दिए थे लेकिन उसके बाद जिस तरह से रिजवान और सऊद शकील ने उम्दा बल्लेबाजी की, उससे नीदरलैंड्स की टीम दबाव में आ गई। सऊद ने अपनी पारी को बनाया और आगे बढ़ाया। हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। हम अपने प्लान पर कायम रहे। हारिस रऊफ ने तेज गति से गेंदबाजी की और विकेट चटकाए।