फील्डर ने विकेटों की जगह सीधे अंपायर के पैरों पर मारी गेंद, आईसीसी ने मजेदार वीडियो की शेयर

आईसीसी ने अंपायर को गेंद लगने की वीडियो साझा की
आईसीसी ने अंपायर को गेंद लगने की वीडियो साझा की

आज पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) के बीच हुए मैच में पाकिस्तानी टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं, इस मैच के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ जिसे देख फैंस की हंसी नहीं रुक रही है।

पाकिस्तान की इस विश्वकप में शुरुआत खराब रही थी और भारत के बाद वो जिम्बाब्वे से भी मैच हार गए थे। इसके बाद उन्होंने बाकी तीनों मैच जीते लेकिन सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए उन्हें बाकी टीम के नतीजों पर भी निर्भर रहना था। ऐसे में आज साउथ अफ्रीका की हार ने उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते खोल दिए। बांग्लादेश के खिलाफ आज हुए मैच में कुछ मजेदार भी हुआ जिसे आईसीसी ने खुद शेयर किया।

दरअसल, पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद में बल्लेबाज मसूद ने कवर की तरफ एक शॉट खेला। वहां मौजूद फील्डर ने गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो फेंका। गेंद विकेटों पर ना लगकर वहां खड़े अम्पायर जोल विल्सन के पैरों पर जाकर लगी। इस वाकये की वीडियो आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और लिखा,

क्रिकेट ग्राउंट पर आप कभी भी ज्यादा सावधान नहीं हो सकते हो।

आईसीसी की इस वीडियो पर फैंस मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि अंपायर भी सोच रहा होगा मेरी क्या गलती। वहीं एक फैन ने लिखा कि अंपायर इसके बाद कह रहा होगा कि मारो मुझे मारो।

बता दें, इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास जल्दी आउट हो गए। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शंटो ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। वहीं, अफीफ होसैन ने भी नाबाद 24 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 127 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की ठोस शुरुआत रही। मोहम्मद रिज़वान और बाबर आजम की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। मोहम्मद हारिस ने भी 18 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। शान मसूद ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और नाबाद 24 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान ने यह मैच 5 विकेटों से जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now