एलिमिनेटर मुकाबले में जीत के बाद आरसीबी ने ड्रेसिंग रूम में मनाया जबरदस्त जश्न, देखें वीडियो

आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में खुश नजर आये
आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में खुश नजर आये

बुधवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने बाजी मारते हुए क्वालीफ़ायर 2 में जगह बनाई। पिछले दो सीजन से एलिमिनेटर हार रही बैंगलोर की टीम ने इस बार जीत हासिल की और इसी वजह से ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी काफी खुश नजर आये।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी ने ड्रेसिंग रूम के जश्न का वीडियो शेयर किया। इस अहम मुकाबले को जीत के खिलाड़ी बहुत ही खुश दिखाई दे रहे थे। विराट कोहली जीत से उत्साहित दिखे और मुख्य कोच संजय बांगर को गले लगाते हुए दिखे।

फ्रेंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,

वे दृश्य जिन्हें हम देखना बिल्कुल पसंद करते हैं। ❤️ इससे ज्यादा अहमदाबाद में प्लीज

आपको बता दें कि एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस हारकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। टीम की शुरुआत खराब रही और फाफ डू प्लेसी बिना कोई योगदान दिए ही आउट हो गए। विराट कोहली भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं ग्लेन मैक्सवेल भी महज 9 रन का ही योगदान दे पाए। 14वें ओवर तक टीम ने चार विकेट खो दिए थे लेकिन रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने मिलकर जबरदस्त बल्लेबाजी की और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 92 रन जोड़े। पाटीदार प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने और वह 112 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं दिनेश कार्तिक भी 37 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह आरसीबी ने 20 ओवर में 207/4 का स्कोर बनाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर के लिए कप्तान केएल राहुल 79 और दीपक हूडा ने 45 रन का योगदान दिया। हालाँकि अन्य बल्लेबाजों का योगदान कुछ खास नहीं रहा और इसी वजह से आरसीबी ने 14 रनों से लखनऊ को हरा दिया।

27 मई को होने वाले क्वालीफ़ायर 2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। आरसीबी चाहेगी कि एक बार फिर बेहतरीन खेल दिखाकर फाइनल में जगह बनाई जाये।

Quick Links