हार्दिक पांड्या ने 2022 के बेहतरीन पलों को वीडियो के जरिये फैंस के साथ किया शेयर, देखिये वीडियो 

Neeraj
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 की ट्रॉफी जीती
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 की ट्रॉफी जीती

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए ये वर्ष काफी शानदार रहा। खासकर कि टी20 फॉर्मेट में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उसी का परिणाम है कि पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ 2023 की शुरुआत में होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। नए वर्ष की शुरुआत से पहले पांड्या अपने परिवार संग छुट्टियां बिता रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील शेयर की जिसमें दाएं हाथ के खिलाड़ी ने 2022 के अपने बेहतरीन पलों को वीडियो के जरिये फैंस के साथ साझा किया है।

बता दें कि पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान घोषित किया था। अपनी कप्तानी में इस ऑलराउंडर ने टीम को अपने डेब्यू सीजन में विजेता बनाया था। इंस्टाग्राम पर इस रील को शेयर करते हुए, उन्होंने कैप्शन में लिखा,

2022 मैं आभारी हूँ। 2023 का इंतजार कर रहे हैं।

"हार्दिक पांड्या एक शानदार कप्तान हैं - शिवम मावी"

गौरतलब है कि नए साल के पहले महीने में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया। इस सीरीज के लिए शिवम मावी, राहुल त्रिपाठी और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका तलाश रहे हैं।

24 साल के तेज गेंदबाज शिवम मावी को भरोसा है कि वह हार्दिक पंड्या को निराश नहीं करेंगे। मावी ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा,

हार्दिक पांड्या प्रत्येक खिलाड़ी का समर्थन करते हैं। वह शानदार कप्तान हैं। पहले ही प्रयास में आईपीएल चैंपियन बनना बहुत मुश्किल है, लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया। उन्होंने आगे बढ़कर गुजरात टाइटंस की अगुवाई की और टीम को चैंपियन बनाया। कप्तान के रूप में हार्दिक बेहद चतुर और शानदार रणनीतिकार हैं। उन्हें पता है कि किससे कब गेंदबाजी करानी है और किसे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना है। मुझे पता है कि यह मेरे लिए आसान नहीं होने वाला, लेकिन उम्मीद है कि मुझे मैच खेलने को मिलेगा। मैं उसमें प्रदर्शन करूंगा और भारत के लिए नियमित रूप से खेलूंगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment