इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े मैदान पर खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर मुकाबले में हराया। मुंबई इंडियंस इस सीजन तीसरी टीम बन गई है जो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
मैच के दूसरी पारी के दौरान चौका बचाने के चक्कर में किरोन पोलार्ड के साथ एक हादसा होते-होते टल गया। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रिद्धिमान साहा ने लांग ऑन पर शॉट लगाया जिस गेंद पर चौका रोकने के लिए किरोन पोलार्ड ने तेजी से दौड़ लगा दी जिसके बाद वे अपने शरीर पर नियंत्रण नहीं रख पाए और वे बाउंडरी के किनारे बनी चहारदिवारी के पार गिर गए। यह देखकर उनके टीम के साथियों और मालिक नीता अंबानी सहित उनके बेटे आकाश अंबानी की साँसे थम गई। हालांकि उनको कोई चोट नहीं आई।
देखें वीडियो:
वीडियो स्रोत: आईपीएल टी20 डॉट कॉम
गौरतलब हो कि मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 162 रन बना लिए और मैच टाई हो गया। मैच का परिणाम निकालने के लिए सुपर ओवर हुआ।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से तीन बल्लेबाज मनीष पांडे, मार्टिन गप्टिल और मोहम्मद नबी चुने गए जबकि मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आए। पहली ही गेंद पर पांडे आउट हो गए, बुमराह ने नबी को अपने चौथे गेंद पर बोल्ड आउट कर दिया। 9 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उतरी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या और किरोन पोलॉर्ड ने 3 गेंद में मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।