आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हार के बाद यह जीत हर भारतीय खिलाड़ी के लिए काफी महत्वपूर्ण थी और ऐसे में भारत की जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) भी शानदार अंदाज में जश्न मनाते हुए दिखाई दिए।हर क्रिकेट फैन के लिए भारत की यह जीत काफी इमोशनल थी। भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस मैच के पहले जमकर मेहनत की थी। हालांकि एक वक्त पर भारत इस मुकाबले में एक मुकाबले में हार के मुकाम पर खड़ा था लेकिन विराट कोहली की शानदार पारी ने भारत को जीत दिला दी।आखिरी गेंद पर अश्विन के विजयी शॉट के बाद विराट का सेलिब्रेशन देखने लायक था। ना सिर्फ उन्होंने जबरदस्त अंदाज में जश्न मनाया बल्कि वो काफी इमोशनल भी नजर आए। जीत मिलते ही कप्तान रोहित शर्मा भागते हुए फील्ड पर आए और कोहली को गोद में उठा लिया। भारत की जीत के बाद के एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।CricketMAN2@ImTanujSinghThe moment Rohit Sharma lifted Virat Kohli - The Best moment of this match.87831533The moment Rohit Sharma lifted Virat Kohli - The Best moment of this match. https://t.co/bg0Sq8ZKp5इस जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि यह पारी उनकी जिंदगी की सबसे अच्छी पारी थी। प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड लेते समय भी वो काफी भावुक थे और उन्होंने कहा कि अभी उनके पास इस जीत को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं। उन्होंने बताया कि 4 विकेट आउट होने के बाद हार्दिक से मैंने यही बात की कि हार नहीं मानना है ।बता दें, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उनके दोनों दिग्गज ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पहले चार ओवरों में ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद शान मसूद और इफ्तिखार अहमद की जोड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय साझेदारी की। पाकिस्तान ने अपने 20 ओवरों में 159 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई नजर आई। दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल जल्दी आउट हो गए। सूर्यकुमार भी कुछ अच्छे शॉट खेलकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और रोमांचक आखिरी ओवर के बाद भारत ने इस ऐतिहासिक मैच को 4 विकेटों से जीत लिया। मुकाबले में कोहली ने नाबाद 82 रन बनाये।