CWC 2023 : पाकिस्तान से टक्कर लेने के लिए टीम इंडिया ने की जमकर मेहनत, बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दिखाया दमखम, देखें वीडियो 

Photo Courtesy: ICC Instagram Snapshots
Photo Courtesy: ICC Instagram Snapshots

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का हाई वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर, शनिवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाना है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। शुक्रवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया, जिसका वीडियो सामने आया है।

आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो साझा किया। इस वीडियो में खिलाड़ी टीम बस में बैठकर स्टेडियम में पहुंचते है। इसके बाद फुटबॉल खेलते हुए पूरी टीम अपना वार्म-अप करती है और इस दौरान खिलाड़ियों के बीच मस्ती-मजाक वाला माहौल देखने को मिलता है।

वार्म-अप खत्म करने के बाद शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, इशान किशन समेत टीम के अन्य प्रमुख बल्लेबाज नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए, कुछ कड़क शॉट्स खेलते हैं। वहीं चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी अहम मुकाबले के लिए अपनी तैयारी की।

आईसीसी ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

भारत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है।

गौरतलब है कि इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि युवा बल्लेबाजी शुभमन गिल पूरी तरह से फिट हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि गिल पाकिस्तान के विरुद्ध अपना वर्ल्ड कप डेब्यू करेंगे। इसके अलावा अहमदाबाद में उनका रिकॉर्ड अब तक बेहद शानदार रहा है। उनका हालिया फॉर्म भी जबरदस्त रहा है। ऐसे में उनके टीम में आने से बल्लेबाजी क्रम और मजबूत हो जायेगा।

टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन उम्दा रहा है। दोनों टीमों ने अभी तक 2-2 मैच जीते हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी भी भारत से भिड़ने को लेकर काफी उत्सुक हैं और उन्हें उम्मीद है कि मैच में उनकी टीम को भी फैंस का भरपूर सपोर्ट मिलेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications