IPL 2023: प्रैक्टिस सेशन में एक्शन मोड में नजर आये जो रूट, कवर ड्राइव शॉट के जरिये कैमरे को बनाया निशाना, देखें वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Rajasthan Royals Twitter
Photo Courtesy: Rajasthan Royals Twitter

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) अपना पहला आईपीएल (IPL 2023) सीजन खेलने के लिए भारत पहुंच गए हैं। 32 वर्षीय रूट पिछले सीजन की उपविजेता टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का आगाज करेंगे। हाल ही में उन्होंने जयपुर में अपनी फ्रेंचाइजी के कैंप को ज्वाइन किया और 26 मार्च को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान रूट एक्शन मोड में दिखे और उनके द्वारा खेला गया, पहला ही शॉट जाकर कैमरे से टकराया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, बीते रविवार (26 मार्च) को जो रूट टीम के साथ अभ्यास करने के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपना पसंदीदा कवर ड्राइव शाॅट खेलता है और गेंद सीधा जाकर कैमरे से टकराती है। इस वीडियो को फ्रेंचाइजी ने शेयर हुए कैप्शन में लिखा,

26.03.23 - रॉयल के तौर पर जो रूट की पहली गेंद।

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने जो रूट को आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं, रूट अभी हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी20 का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने दुबई कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था। सीजन में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 53.50 की बेहतरीन औसत से 214 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां भी आई थी।

IPL 2023 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी राजस्थान

अपने आईपीएल 2023 के अभियान की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए करेगी। 2 अप्रैल को टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच खेला जायेगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत जीत के साथ करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

Quick Links