इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK vs ENG) के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज कल से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। इस टेस्ट मुकाबले से पहले आज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन के दौरान मैदान पर नजर आये। पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) भी इन खिलाड़ियों में शामिल रहे। इसी बीच रूट ने दिल जीतने वाला एक ऐसा काम किया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
दरअसल, इंग्लैंड टीम आज सुबह ट्रेनिंग के लिए पिंडी क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद थी। उसी समय रूट को एक बिल्ली का बच्चा मैदान पर दिखाई दिया। जिस पर इंग्लिश बल्लेबाज को दया आई और वह खुद अपने खेमे में जाकर उसके लिए कप में दूध लेकर आये, जिसका बिल्ली के बच्चे ने भी भरपूर लुत्फ़ उठाया। इस घटना का वीडियो एक यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
हमेशा दूसरों के बारे में सोचना। जो रूट ने आज सुबह अभ्यास के दौरान पिंडी क्रिकेट ग्राउंड में बिल्ली के बच्चे को दूध पिलाया।
इंग्लैंड टीम के 14 सदस्य हुए बीमार
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स समेत कुल 14 सदस्य अज्ञात संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इस खबर के सामने आने के बाद पीड़ित खिलाड़ियों को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है और मैच पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। बीबीसी की खबर के अनुसार जो चौदह लोग वायरस का शिकार हुए हैं उनमें आधे खिलाड़ी हैं और बाकी स्टाफ मेंबर्स हैं।
इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड को पाकिस्तान भेजा है और आधे खिलाड़ी बीमार हो चुके हैं। ऐसे में पहला टेस्ट मैच कैसे होगा ये अभी साफ़ नहीं हुआ है। आज सुबह ट्रेनिंग सेशन के दौरान भी टीम के सिर्फ पांच खिलाड़ी ही मौजूद थे। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों कौन से वायरस से संक्रमित हैं इस बात की पुष्टि होना अभी बाकी है।