Watch: 'चुप बैठने बोल इसको'- शुभमन गिल और सरफराज खान से जॉनी बेयरस्टो की हुई तीखी नोकझोंक, सामने आया वीडियो

(Photo Courtesy: X)
(Photo Courtesy: X)

धमर्शाला में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए टेस्ट को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एन्ड कंपनी ने एक पारी और 64 रनों से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज को 4-1 से जीत लिया। शनिवार को इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के साथ तीखी बहसबाजी करते दिखे।

स्टंप माइक पर कैद हुई इस पूरी बातचीत से पता चला कि इसकी शुरुआत बेयरस्टो से हुई। सबसे पहले उन्होंने गिल से दूसरे दिन जेम्स एंडरसन से हुई बातचीत के बारे में पूछा और इसका अंत सरफराज खान द्वारा की गई टिप्पणी से हुआ।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में दाएं हाथ के बल्लेबाज बेयरस्टो अच्छी लय में लग रहे थे और पूरी तरह से सेट हो गए थे। अपनी पारी के दौरान वह भारतीय फील्डरों के साथ बहस करते दिखे। उन्होंने गिल से कहा, 'जिमी से उनके संन्यास लेने के बारे में क्या कहा?' इसके जवाब में गिल ने कहा, 'रिटायर हो जाओ।'

बेयरस्टो ने फिर कहा, 'उसने फिर तुम्हें अगली गेंद पर आउट कर दिया।' इस पर 24 वर्षीय गिल ने कहा, 'मुझे 100 के बाद आउट किया। तुमने यहाँ कितने 100 बनाये?' बेयरस्टो ने कहा, 'तुमने कितने बनाये हैं, फुल स्टॉप।'

इसके बाद ध्रुव जुरेल भी इस बहस में शामिल हो जाते हैं और कहते हैं, 'जॉनी भाई आराम से।' वहीं, शॉर्ट लेग में फील्डिंग कर रहे सरफराज खान भी खुद को नहीं रोक पाए और बेयरस्टो को लेकर कहा, 'चुप बैठने बोल इसको। थोड़ा सा रन क्या बना लिया ज्यादा उछल रहा है।'

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे बेयरस्टो ने दूसरी पारी में 31 गेंदों में 39 रन बनाये और फिर कुलदीप यादव की एक शानदार गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए।

इस टेस्ट मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक देखने को मिली, जिसे फैंस ने काफी एन्जॉय भी किया। मैच के दूसरे दिन जब गिल ने एंडरसन के खिलाफ छक्का जड़ा था, तब इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज को गिल को कुछ बोलते देखा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications