टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। कुछ टीमों ने वार्म-अप मैच खेलने शुरू कर दिए हैं जबकि कुछ टीमें द्विपक्षीय सीरीज के माध्यम से अपनी तैयारियां कर रही हैं। इसी क्रम में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टी20 सीरीज खेल रही है। इस बीच इंग्लिश कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं।
बटलर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते हैं। लेकिन वह नेट प्रैक्टिस के दौरान बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में बटलर साथी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की गेंद पर बैकफुट डिफेंस करते हुए दिख रहे हैं। बटलर काफी सहजता के साथ बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते नजर आये।
वीडियो खेल पत्रकार मेलिंडा फैरेल ने 11 अक्टूबर को पोस्ट किया है। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को गेंदबाजी की।'
गौरतलब हो कि बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है, जिसके पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने आठ रनों से जीत दर्ज की है। पर्थ में खेले गए पहले टी20 में इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स और बटलर के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। हेल्स ने 51 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी जबकि बटलर ने 32 गेंदों में 68 रन बनाए थे। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम नौ विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी थी। ऑस्ट्रेलिया से डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 73 रन बनाए थे। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच कैनबरा में खेला जा रहा है।