आईपीएल (IPL) 2023 का रोमांच जारी है और टूर्नामेंट में अब तक 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं। वर्तमान समय में राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर बनी हुई है। मेगा लीग का 30वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेला जाना है। दोनों टीमें 22 अप्रैल को आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) साथ में अभ्यास करते नजर आये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पांड्या बंधु आईपीएल 2022 से अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। हार्दिक गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं, वहीं क्रुणाल LSG की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। मौजूदा चरण में दोनों भाई 30वें मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते दिखेंगे।
21 अप्रैल को क्रुणाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक की गेंदबाजी का सामना करते दिख रहे हैं। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रुणाल ने कुछ बेहतरीन शॉट भी खेले। कुछ समय बाद हार्दिक अपने बड़े भाई को बल्लेबाजी के टिप्स भी देते नजर आये।
क्रुणाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
भाई तुमसे जल्दी मुलाकात होगी।
क्रुणाल की इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि 22 अप्रैल को होने वाले मैच को लेकर में बहुत उत्साहित हूँ।
गौरतबल है कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली GT ने अब तक टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें तीन जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। LSG का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। लखनऊ ने छह मुकाबलों में चार जीत और दो में हार का समना किया है। अब ये देखने वाली बात होगी कि आगामी मैच में दोनों में से कौन सी टीम बाजी मारती है।