IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान कुलदीप यादव ने जबरदस्ती ऋषभ पंत से करवाया DRS का इशारा, देखें मजेदार वीडियो

(Photo Courtesy: IPLt20.com)
(Photo Courtesy: IPLt20.com)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के नौवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान के होमग्राउंड सवाई मान सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में दिल्ली की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी है। टीम की गेंदबाजी के दौरान एक खास नजारा तब देखने को मिला जब डीआरएस की मांग के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जिद्द कर दी।

यह पूरी घटना मैच के 8वें ओवर के दौरान घटी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह ओवर कुलदीप यादव कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर रिवर्स स्वीप लगाना चाह रहे थे। हालांकि वह चूक गए और गेंद सीधा उनके पैड पर जा लगी। गेंद पैड पर लगते ही कुलदीप यादव ने जोरदार अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने बटलर को नॉट आउट करार दिया। कुलदीप को पूरा भरोसा था कि बटलर आउट हैं और वह सीधा ऋषभ पंत के पास पहुंच गए और उनके हाथों से जबरदस्ती डीआरएस का इशारा करवा दिया।

कुलदीप की जिद्द देख पंत ने भी डीआरएस की मांग कर दी और फैसला तीसरे अंपायर के पास चला गया। तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के निर्णय को पलट दिया और जोस बटलर को आउट करार दिया। बटलर के आउट दिए जाने के बाद मैदान पर जमकर जश्न मना। कुलदीप की डीआरएस की जिद्द का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आम तौर पर गेंदबाज मैदानी अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए डीआरएस के लिए अपने कप्तान को मनाते हैं और इसमें विकेटकीपर की भी अहम भूमिका होती है। वहीं जब कप्तान खुद विकेटकीपर भी हो तो उसके ऊपर जिम्मेदारी डबल हो जाती है। हालांकि ऋषभ पंत ने अपनी समझदारी दिखाई और एक सफल डीआरएस लेकर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाने में मदद की।

Quick Links