Video : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काइल मेयर्स ने लगाया अद्भुत छक्का, गिलक्रिस्ट-गंभीर हुए प्रभावित 

Ankit
England Nets Session
काइल मेयर्स ने लगाया अद्भुत छक्का

वेस्टइंडीज टीम (West Indies Cricket Team) विश्व क्रिकेट में अपने पावर हिटर्स के लिए जानी जाती है। इन खिलाड़ियों को खेल का सबसे छोटा प्रारूप खूब पसंद आता है। यही कारण है कि कैरेबियाई टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है। इस बीच वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लम्बा छक्का लगाया है।

दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन गेंदबाजी के लिए आए। ग्रीन की तीसरी गेंद पर मेयर्स ने कवर के ऊपर से शानदार छक्का लगा डाला। मेयर्स का यह छक्का 105 मीटर का रहा। मेयर्स का यह शॉट इतना जबरदस्त रहा है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रुक सके हैं। गिलक्रिस्ट ने ट्विटर करके इसे क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन शॉट में से एक बताया है।वहीं गंभीर ने इस छक्के का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने जीत से की शुरुआत

वहीं अगर टी-20 सीरीज के पहले मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से रोमांचक मैच में जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद नौ विकेट खोकर 145 रन बनाए। वेस्टइंडीज से पारी की शुरुआत करने आए मेयर्स ने 36 गेंदों में 39 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। दूसरी तरफ जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक 35 रन देकर तीन विकेट लिए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम को भी लक्ष्य हासिल करने के लिए खूब संघर्ष करना पड़ा। मेजबान टीम ने 21 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए थे। मुश्किल परिस्थितियों में कप्तान आरोन फिंच ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। फिंच ने 53 गेंदों में 58 रन बनाए। निचले क्रम में मैथ्यू वेड ने 29 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar