लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) क्रिकेट जगत का बहुत बड़ा नाम हैं और इस पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। इसके साथ मलिंगा ने दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में भी अपनी एक अलग छाप छोड़ी। वर्तमान समय में भले ही एक खिलाड़ी के तौर पर मलिंगा आईपीएल (IPL) का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो गेंदबाजी कोच के रूप में राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं। आईपीएल के 16वें सीजन में भी मलिंगा इसी फ्रेंचाइजी के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में काम करेंगे। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मलिंगा एक मंझे हुए संगीतकार की तरह पियानो बजाते नजर आ रहे हैं।बता दें कि मलिंगा ने सितम्बर 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषण की थी। मलिंगा हमेशा से अपनी सटीक यॉर्कर के लिए फैंस के बीच काफी फेमस रहे हैं। आईपीएल के 15वें सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने मलिंगा को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था। 2022 में टीम का प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा और राजस्थान ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालाँकि, फाइनल में राजस्थान को गुजरात टाइटंस ने हराकर ख़िताब जीत लिया था। आईपीएल 2023 को शुरू होने में अभी कुछ महीनों का समय है। इस बीच फ्रेंचाइजी ने अपने गेंदबाजी कोच का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,पिंक में सही नोट्स हिट कर रहे हैं? हमने इसे पहले देखा है। View this post on Instagram Instagram Postइस वीडियो पर फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी इस कला की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, क्या बात है सर जी।लसिथ मलिंगा का आईपीएल करियरगौरतबल है कि लसिथ मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में सिर्फ एक फ्रेंचाइजी की ओर से खेला और वो है मुंबई इंडियंस। अपने करियर में दाएं हाथ के गेंदबाज ने आईपीएल के नौ सीजन खेले जिसमें उन्होंने 122 मैच खेले। इस दौरान मलिंगा ने 19.80 की औसत से 170 विकेट चटकाए और उनका इकॉनमी रेट 7.14 का रहा।