इस समय दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। बीते दिन (21 फरवरी) टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला गया जिसमें मेजबान टीम ने 10 विकेटों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में सबसे अहम योगदान सलामी बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट का रहा। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से भी नवाजा गया। हालाँकि, मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान लॉरा थोड़ी कंफ्यूज नजर आईं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ दाएं हाथ की बल्लेबाज ने 56 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का भी शामिल रहा। मैच जीतने के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जब लॉरा से पत्रकार सवाल-जवाब कर रहे थे तो इस दौरान वह थोड़ी कंफ्यूज दिखाई दीं। एक रिपोर्टर की सिर्फ उन्हें आवाज सुनाई दे रही और उसे वह भीड़ में खोज रहीं थीं जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दरअसल वो रिपोर्टर ज़ूम मीटिंग के माध्यम ऑनलाइन सवाल पूछ रहा था, जबकि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज उसे उपस्थित रिपोर्टर्स में खोज रही थीं। आईसीसी ने इस वाकये का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,लॉरा वोल्वार्ट काफी भ्रमित थीं। View this post on Instagram Instagram Postदक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में बनाई जगहबांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 113 रन बनाये। जवाब में मेजबान टीम ने लॉरा वोल्वार्ट के 66 रन और तज़मीन ब्रिट्स की 50 रनों की नाबाद पारियों की मदद से 13 गेंदें शेष रहते ही बिना कोई विकेट खोए टारगेट को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। बता दें कि मेगा टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टक्कर होगी। जबकि पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी।