मौजूदा समय में अभी भारत में आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन खेला जा रहा है, जिसमें दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर खेल रहे हैं। वहीं, इस दौरान कुछ देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेला जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी अपने घर में न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) की मेजबानी करने के लिए तैयार है। कीवी टीम का पाकिस्तान दौरा टी20 सीरीज से शुरू होगा, जिसकी शुरुआत 14 अप्रैल से होगी। हाल ही में कीवी टीम इस दौरे के लिए लाहौर पहुंची थी। इस बीच कीवी क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मार्क चैपमैन (Mark Chapman) और ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) होटल के हॉल में क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं।बता दें, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालाँकि, इस दौरे पर न्यूजीलैंड टीम अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेलते हुए नजर आएगी, क्योंकि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं। इस दौरे पर दोनों टीमों की कप्तानी टॉम लैथम को सौंपी गई है। टी20 सीरीज के पहले तीन मैच लाहौर में आयोजित किये जायेंगे। न्यूजीलैंड का स्क्वाड बीते मंगलवार को लाहौर पहुंच गया था।Blackcapsnz ने बुधवार को अपने बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन और प्रमुख स्पिनर ईश सोढ़ी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमे दोनों खिलाड़ी हॉल में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सोढ़ी और चैपमैन एक-दूसरे के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी करते दिख रहे हैं।Blackcapsnz ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, लाहौर में पहला दिन। हमें बताएं कि आपको क्रिकेट पसंद है, बिना हमें बताएं कि आपको क्रिकेट पसंद है। View this post on Instagram Instagram Postपाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाडटॉम लैथम (कप्तान), मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, कोल मैककोंची, डैरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, विल यंग, चैड बोवेस, डेन क्लीवर, बेन लिस्टर, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, हेनरी शिपली, ब्लेयर टिकनर।