CWC 2023 : मिचेल सैंटनर ने हवा में दिखाया अपनी फील्डिंग का जलवा, पेश की 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट' की दावेदारी

Neeraj
Indian Cricket Wcup
Indian Cricket Wcup

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) के बीच खेला गया, जिसमें ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में कीवी टीम ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हराया और टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।

अफगान टीम की बल्लेबाजी के दौरान पारी का 14वां ओवर लोकी फर्ग्यूसन ने किया। उनके ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने स्क्वायर लेग की तरफ पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन टाइमिंग खराब रही और गेंद हवा में गई। फील्डिंग कर रहे सैंटनर पीछे भागे और फिर डाइव लगाकर एक हाथ से बेहद खूबसूरत कैच लपक लिया। स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस ये कैच देखकर हैरान रह गए।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि मुकाबले में बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने शानदार गेंदबाजी भी। सैंटनर ने अपने स्पेल में 7.4 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 39 रन देकर तीन विकेट हासिल किये और टीम की जीत में अहम रोल अदा किया।

मुकाबले में हश्मतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले खेलते हुए कीवियों ने ग्लेन फिलिप्स और कप्तान टॉम लैथम की 144 रनों की साझेदारी की बदौलत छह विकेट पर 288 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। फिलिप्स ने 80 गेंद पर चार चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। लैथम ने 74 गेंद पर 68 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। जवाबी पारी में अफगान टीम 34.4 ओवरों में 139 रनों पर ही सिमट गई।

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड अंक तालिक में अब टॉप पर पहुंच गई है और टूर्नामेंट में अब अपने पांचवें मैच में टीम इंडिया से टक्कर लेगी, यह मुकाबला 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाना है।

Quick Links