वर्ल्ड कप से पहले मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर, नीदरलैंड्स के खिलाफ ली जबरदस्त हैट्रिक, देखें वीडियो

Neeraj
नीदरलैंड्स के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने ली हैट्रिक
नीदरलैंड्स के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने ली हैट्रिक

भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले आगामी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने वार्म-अप मुकाबले में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया। नीदरलैंड्स (AUS vs NED) के विरुद्ध बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में स्टार्क ने अलग ही अंदाज दिखाया और विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया।

स्टार्क ने मैच के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ'डॉड को अपना शिकार बनाया। इसके बाद ओवर की आखिर गेंद पर वेस्ली बरेसी को गोल्डन डक पर आउट किया। फिर उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बास डी लीड को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की। इस तरह वर्ल्ड कप से पहले बाएं हाथ के दिग्गज गेंदबाज ने शानदार फॉर्म दिखाकर बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मैच में टॉस से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी, जिसके चलते मैच देरी से शुरू हुआ और इसे 23-23 ओवरों का कर दिया गया। कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 166 रन बनाये। टारगेट का बचाव करते हुए स्टार्क ने अपनी पहली 7 गेंदों के भीतर डच टीम के 3 बल्लेबाजों को लगातार तीन गेंदों पर आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

नीदरलैंड्स की टीम 14.2 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 84 रन बना चुकी थी और तभी फिर से बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। इस तरह वर्ल्ड कप का पांचवां वार्म-अप मैच बारिश में धुल गया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान और भारत बनाम इंग्लैंड, वार्म-अप मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं।

गौरतलब है कि पैट कमिंस एन्ड कंपनी अब टूर्नामेंट का अपना दूसरा वार्म-अप मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें 3 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। वहीं प्रमुख टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को टीम इंडिया के खिलाफ करेगी।

Quick Links