PSL मैच के दौरान अपने साथी खिलाड़ी पर फूटा मोहम्मद आमिर का गुस्सा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Neeraj
PSL 8 में मोहम्मद आमिर कराची किंग्स की ओर से खेल रहे हैं।
PSL 8 में मोहम्मद आमिर कराची किंग्स की ओर से खेल रहे हैं।

पाकिस्तानी (Pakistan Cricket Team) तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) पीएसएल (PSL) सीजन 8 की शुरुआत से सुर्खियों में बने हुए हैं। फिर वो चाहे गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाजों के साथ इशारेबाजी हो या फिर अपनी ही टीम के खिलाड़ियों के साथ बहसबाजी करना, वह हर तरह से खूब चर्चा में रहे हैं। एक बार फिर अपने गुस्से के चलते मोहम्मद आमिर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बार उनके गुस्से का शिकार उन्हीं की टीम का साथी खिलाड़ी बना है।

दरअसल, यह घटना कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान सामने आई। जब फैंस को एक बार फिर मोहम्मद आमिर का गुस्से वाला अवतार देखने को मिला। मैच रोमांचक मोड़ पर था और आखिरी 8 गेंदों पर क्वेटा को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। क्वेटा की बल्लेबाज के दौरान पारी 19वां ओवर आमिर कर रहे थे। शुरुआती 4 गेंदों पर वह 8 रन दे चुके थे और ऐसे में उन पर दबाव था।

इसी बीच ओवर की पांचवीं गेंद पर सरफराज अहमद ने मिड ऑन की तरफ हवा में एक शॉट खेला। यहां तैय्यब ताहिर के पास अच्छी फील्डिंग करके कैच लपकने का बेहतरीन मौका था, लेकिन इस दौरान वह गलती कर बैठे। एक तरफ वह कैच पकड़ने से चूक गए, वहीं दूसरी तरफ वह गेंद को रोक पाने में असफल रहे और इस बीच मौके का फायदा उठाकर क्वेटा टीम के बल्लेबाजों ने दौड़कर दो रन बटोर लिए। यही वजह रही कि आमिर, तैय्यब ताहिर से काफी नाराज दिखाई दिए। उनके अनुसार ताहिर ने कैच को पकड़ने के लिए बिल्कुल भी प्रयास नहीं किया।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कराची किंग्स को 4 विकेटों से हराया

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, एडम रॉसिंग्टन (69) की अर्धशतकीय पारी की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 164/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने एक गेंद शेष रहते ही छह विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

Quick Links