AFG vs PAK : अफगानिस्तान के खिलाफ चौका लगाकर जीत दिलाने वाले नसीम शाह का जबरदस्त जश्न, देखें वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: metanoiaaa1 Twitter Snapshots
Photo Courtesy: metanoiaaa1 Twitter Snapshots

गुरुवार (24 अगस्त) को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान (AFG vs PAK) के खिलाफ अहम मोड़ पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए, अपनी टीम को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। इसके बाद उन्होंने जिस तरह से इस जीत का जश्न मनाया सभी को 2022 के एशिया कप (Asia Cup 2022) की याद आ गई। नसीम ने 5 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाये और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

दरअसल, नसीम शाह ने पिछले साल भी पाकिस्तान को एक ऐसी ही रोमांचक जीत दिलाई थी, जब पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के विरुद्ध खेले गए मैच में 118 के स्कोर पर अपने 9 विकेट खो दिए थे। इसके बाद युवा तेज गेंदबाज ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर दो छक्के जड़ते हुए टीम को मुकाबला जिताया था।

हंबनटोटा में खेले गए दूसरे वनडे में भी नसीम शाह ने एक बार फिर अफगानिस्तान की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मैच में पाकिस्तानी टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी और उन्होंने अपने 9 विकेट गँवा दिए थे। नसीम ने आखिरी ओवर में दो चौके लगाए और हारिस रउफ (3*) ने भी उनका बखूबी साथ निभाया जिसकी बदौलत टीम ने एक गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया।

नसीम ने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर जैसे ही विनिंग शॉट खेला वह तेजी से दौड़ने लगे और इस दौरान उन्होंने पहले अपना बल्ला फेंका और फिर ग्लव्स उतारकर इस जीत का जश्न मनाया। वहीं, पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में इमाम उल हक भी काफी जोश में नजर आये और पूरी टीम एक दूसरे को जीत की बधाई दे रही थी।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि मैच में अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 300 रन बनाये थे। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्‍लाह गुरबाज ने 151 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस टारगेट को पाकिस्तान ने इमाम उल हक (91), कप्तान बाबर आज़म (53) और शादाब खान (48) की मदद से 49.5 ओवरों में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now