भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। इस माइलस्टोन को हासिल करने के लिए फैंस के साथ-साथ कई क्रिकेटर भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का नाम भी शामिल है।
अश्विन 500 टेस्ट विकेट-क्लब में शामिल हो गए, जिसमें मुथैया मुरलीधरन (800), दिवंगत शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (696*), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (604), ग्लेन मैक्ग्रा (563) कर्टनी वॉल्श (519) और नाथन लियोन (517*) जैसे गेंदबाज शामिल हैं।
37 वर्षीय अश्विन ने यह उपलब्धि तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्रॉली का विकेट झटक कर हासिल की। अश्विन के इस आंकड़े को छूते ही स्टेडियम में फैंस काफी उत्साहित नजर आये। वहीं, साथी खिलाड़ियों ने अश्विन को गले लगाकर इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के लिए बधाई दी।
ऑफ स्पिनर लियोन ने अश्विन को बधाई देने के लिए ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने कहा,
हाय ऐश, मैं 500 टेस्ट मैच विकेट लेने पर बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। यह देखने में एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। आपने जिस तरह से इसे पूरा किया है, आपके कौशल स्तर के प्रति मेरे मन में आपके प्रति सम्मान के अलावा और कुछ नहीं है। आपके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना अद्भुत रहा है लेकिन आपसे सीखना भी है। दोस्त, बधाई हो और बहुत कुछ आना बाकी है।
गौरतलब है कि अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट में 500 विकेट हासिल करने का कारनामा किया है और सबसे कम पारियों में वो ये मुकाम प्राप्त करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। वहीं, मुथैया मुरलीधरन के बाद वह सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुरलीधरन ने 87 टेस्ट मैचों में 500 विकेट के आंकड़े को पूरा किया था।