T20 World Cup फाइनल से पहले पाकिस्तानी टीम की वीडियो हुई वायरल, जानें कौन है टीम का आइंस्टीन और बादशाह

आईसीसी द्वारा शेयर की गई वीडियो में शाहीन अफरीदी और शान मसूद
आईसीसी द्वारा शेयर की गई वीडियो में शाहीन अफरीदी और शान मसूद

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान 13 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके फैंस का काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है।

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। सुपर 12 मुकाबलों के दौरान एक वक्त ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाएगी लेकिन अब फाइनल में पहुंचकर टीम ने अपने फैंस को खुश कर दिया है।

दरअसल, मेलबर्न में अपना फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम की एक वीडियो आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। इस वीडियो में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को अपने साथी खिलाड़ियों को एक नाम देकर उन्हें फोन पास करते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो की शुरुआत होती है मोहम्मद नवाज से जो शाहीन शाह अफरीदी को टीम का सबसे स्मार्ट इंसान बताते हुए उन्हें फोन पास करते हैं। इसके बाद शाहीन हारिस रऊफ को अपना बेस्ट बडी बताते हुए उन्हें फोन पास कर देते हैं। हारिस इसके बाद नसीम शाह को सबसे फन लविंग बताते हैं।

नसीम शाह इसके बाद शान मसूद को फोन पास करते हैं और उन्हें टीम का आइंस्टीन बताते हैं। इसके बाद वह शादाब खान को इंटरटेनर बताते हैं और अंत में शादाब अपने कप्तान बाबर आजम को बादशाह बताते हैं। वीडियो शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा,

टीम के आइंस्टीन? मनोरंजनकर्ता? बादशाह? पाकिस्तान टीम को बेहतर तरीके से जानें।

आईसीसी की इस वीडियो पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक फैन का कहना है कि वो चाहते हैं पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को जीते। वहीं एक और फैन का कहना है कि बाबार आजम सच में बादशाह हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar