बल्ले से कहर बरपा रहे ऋषभ पंत फिर से खराब शॉट खेलकर हुए आउट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Neeraj
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ 46 रनों की पारी खेली
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ 46 रनों की पारी खेली

भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज से हो गया है। सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन 41 से 48 के स्कोर तक पहुंचने तक टीम इंडिया ने अपने तीन बड़े विकेट गँवा दिए। यहाँ से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने चेतश्वर पुजारा के साथ मिलकर पारी को संभाला और कुछ शानदार शॉट लगाए। हालाँकि, वो अपनी ही गलती के चलते मेहदी हसन मिराज की गेंद पर आउट हो गए।

बांग्लादेश के विरुद्ध ऋषभ पंत को पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। जब पंत मैदान पर उतरे थे तब टीम इंडिया का स्कोर 48/3 था और टीम को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। यहाँ से बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पुजारा का साथ मिलकर मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ 46 रन बना डाले। उनकी इस पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल थे।

पंत और पुजारा की साझेदारी अच्छी चल ही रही थी कि अचानक मेहदी हसन मिराज गेंदबाजी आक्रमण पर आए। उन्होंने 32वें ओवर में एक घुमती हुई गेंद डाली। इस पर पंत रूम बनाकर लेट कट शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े लेकिन गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से में लगी और टप्पा खाने के बाद सीधे स्टंप में घुस गई। इसी के साथ पंत 46 रन पर आउट हो गए और अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।

ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किये 4 हजार रन

बांग्लादेश के खिलाफ खेली 46 रनों की पारी के बलबूते ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 4,000 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में क्रमश: 32 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान पंत ने 54 टेस्ट पारियों में 2169, वनडे 865 और टी20 में 987 रन बनाये हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now