भारत और न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के बीच नेपियर में खेला गया सीरीज का आखिरी मैच बारिश के चलते टाई हो गया। इस तरह तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक बार फिर से टीम मैनेजमेंट का साथ मिला और उन्हें प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया गया। हालाँकि, बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से सबको निराश किया और वह पांच गेंदों में 11 रन बनाकर एक ख़राब शॉट खेलकर आउट हुए।
बल्लेबाजी के दौरान पंत को भले भाग्य का साथ ना मिला हो लेकिन कीवी टीम की पारी के दौरान उन्होंने अपनी शानदार विकेटकीपिंग के जरिये फैंस का दिल जरूर जीता। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर में काफी दूर भागते हुए जेम्स नीशम (James Neesham) का डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। नीशम का ये कैच पंत ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के दौरान लपका।
अनोखे तरीके से टाई हुआ मुकाबला
नेपियर में खेले गए इस मैच में कीवी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फिन एलेन सिर्फ 3 रन बनाकर अर्शदीप का शिकार बने। मार्क चैपमैन भी टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 12 बनाकर पवेलियन लौट गए। डेवोन कॉनवे (59) और ग्लेन फिलिप्स (54) ने मोर्चा सँभालते हुए अर्धशतकीय पारियां खेलीं लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम ने 19.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 160 का स्कोर बनाया।
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 21 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। नौ ओवर खेलने के बाद भारत का स्कोर 75/4 था। तभी बारिश आ गई और लगातार बारिश होने के चलते मैच फिर से शुरू नहीं हो पाया। बड़ा में DLS के आधार पर मैच टाई हो गया।