Rohit Sharma Kuldeep Yadav: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए जमकर तैयारी कर रही है। टीम ने न्यूयॉर्क में अपना अभ्यास भी शुरू कर दिया है। वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव का मजाक उड़ाते नजर आते हैं। रोहित के मजेदार अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। रोहित शर्मा और कुलदीप यादव की हुई मजेदार बातचीत दरअसल, भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को हाल ही में आईसीसी ने अवार्ड दिया है। इसमें टीम के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव का भी नाम शामिल था। कुलदीप यादव को आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का कैप मिला। इसी दौरान कुलदीप की रोहित ने खिंचाई की। आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कुलदीप यादव को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर की कैप देते नजर आ रहे होते हैं। कैप देने से पहले रोहित ने कहा, ‘मैं काफी भाग्यशाली हूं जो इस शानदार कैप को भारत के एक शानदार एथलीट को दे रहा हूं।' इसके बाद रोहित ने कुलदीप को कुछ कहने के लिए कहा। कप्तान के जोर देने पर कुलदीप ने कहा, ‘कहने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं है। पिछले साल गेंद और बल्ले के साथ मेरा सीज़न अच्छा रहा।’ बल्लेबाजी का जिक्र सुनते ही रोहित चौंक गए और उन्होंने तुरंत कुलदीप से पूछा, ‘बल्ले से कब?’ जवाब में कुलदीप यादव ने कहा ‘टेस्ट सीरीज।'कुलदीप यादव का जवाब सुनते ही रोहित शर्मा ने मजे लेते हुए कहा, ‘यह वनडे के लिए है भाई। मैं इस टीम का कप्तान था। मैंने कभी भी इन्हें बल्लेबाजी करते नहीं देखा। इसलिए मुझे नहीं पता यह किस बारे में बात कर रहे हैं।’ View this post on Instagram Instagram Postरोहित शर्मा का यह जवाब सुन कुलदीप यादव की बोलती बंद हो जाती है, जबकि वहां पर मौजूद सभी लोग हंसते हुए नजर आते हैं। आपको बता दें कि अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी के साथ रोहित शर्मा अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हैं। वह टीम के खिलाड़ियों के साथ हमेशा हंसी-मजाक करते रहते हैं।