बॉल-बॉय बच्चे को बचाने में खुद चोटिल हुए वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल, वीडियो साया सामने 

रोवमैन पॉवेल 5 साल के बॉल-बॉय को बचाने में हुए चोटिल
रोवमैन पॉवेल 5 साल के बॉल-बॉय को बचाने में हुए चोटिल

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA vs WI) के बीच रविवार (26 मार्च) को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को साउथ अफ्रीका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सबको हैरान कर दिया।

दरअसल, वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) बाउंड्री लाइन पर खड़े एक 5 साल के बॉल-बॉय को बचाने के प्रयास में घायल हो गए। वहीं, अब इस का घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बच्चे को बचाने में रोवमैन पॉवेल खुद हुए चोटिल

दरअसल, यह घटना साउथ अफ्रीका के तीसरे ओवर की 5वीं गेंद में हुई, जब क्विंटन डी कॉक ने वाइड मिड ऑफ बाउंड्री की ओर शॉट लगाया। गेंद पकड़ने के लिए वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल भागे, लेकिन गेंद के गेंद बाउंड्री लाइन के करीब पहुंचते ही उन्होंने अपना फैसला बदल दिया क्योंकि वहां एक 5 साल का बॉल-बॉय गेंद को उठाने की कोशिश कर रहा था। पॉवेल डाइव मारकर गेंद को रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वहीं, पॉवेल की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वह खुद को रोक नहीं पाए और बाउंड्री लाइन के पार एलईडी बोर्ड से टकरा कर खुद चोटिल हो गए। इसके बाद खेल का काफी देर रोकना पड़ा। फिजियो ने आकर उन्हें चेक किया। हालांकि, पॉवेल की चोट गंभीर नहीं थी और उन्होंने फील्डिंग करना जारी रखा।

वहीं, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। रोवमैन पॉवेल को फैंस "स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का अवॉर्ड" देने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका पर सवाल भी उठ रहे हैं क्योंकि आमतौर पर इतने कम उम्र के बच्चे को बॉल-बॉय के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ऐसे में हमेशा चोटिल होने का खतरा बना रहता है।

वहीं, मैच की बात करें तो जॉनसन चार्ल्स की 118 रनों की शानदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 258 का स्कोर खड़ा किया। चार्ल्स ने अपनी पारी में 10 चौके और 11 छक्के जड़े। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट खोकर 7 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया। इसी के साथ अफ्रीकी टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे विशाल लक्ष्य को चेज करने वाली टीम बन गई। अफ्रीका टीम के लिए क्विंटन डी कॉक ने 44 गेंदों पर 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से शानदार शतक जड़ा।

बता दें कि साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच इस टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबल 28 मार्च को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

Quick Links