बॉलीवुड का एक लोकप्रिय गाना गाते हुए नजर आये दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, देखिये वीडियो 

गाना गाते सरफराज अहदम और आज़म खान
गाना गाते सरफराज अहदम और आज़म खान

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें जब भी मैदान पर आमने-सामने होती हैं तब दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के साथ पूरी दुनिया के फैंस की नजरें मुकाबले पर गढ़ी रहती हैं। आईसीसी के टूर्नामेंटों में ऐसे बेहद कम मौके आये हैं जब पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने भारत को हराया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान ने सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) की अगुवाई में टीम इंडिया को पराजित करते हुए ख़िताब अपने नाम किया था।

हालाँकि, अक्टूबर 2019 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कप्तानी पद से हटा दिया था। मौजूदा समय में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज टीम से बाहर चल रहा है। इसी बीच सरफराज का एक वीडियो सोशल काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बॉलीवुड गाना गाते नजर आ रहा है।

इस वीडियो में सरफराज अहमद युवा बल्लेबाज आजम खान के होटल के कमरे में हैं। आज़म खान के हाथ में गिटार है और सरफराज बेड पर लेटे हुए। आजम गिटार बजा रहे हैं और ये दोनों खिलाड़ी बॉलीवुड का मशहूर गीत ‘एक प्यार का नगमा है’ गा रहे हैं।

आप भी देखिये वीडियो :

सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों के इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है। पाकिस्तानी फैंस सरफराज के इस टैलेंट की काफी तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कुछ दिनों पहले सरफराज ने अपना एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया था जिसमें वह अपने बेटे के साथ याराना फिल्म का गाना 'यारा तेरी यारी' गुनगुनाते हुए दिखाई दे रहे थे।

लगभग एक साल से सरफराज ने नहीं खेला कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 22 नवंबर 2022 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था। उसके बाद से वह अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। टीम से बाहर होने के बाद दाएं हाथ का यह बल्लेबाज लगातार घरेलू स्तर पर मैच खेल रहा है। सरफराज ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट मैच खेले हैं और 2657 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 117 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है और 2315 रन बनाए हैं। सरफराज ने पाकिस्तान के लिए 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 818 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications