IPL 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) से हो रही है। यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है, जिसमें पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मुकाबले में केकेआर के फैंस भारी संख्या में अपनी घरेलू टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं। वहीं, टीम के मालिक और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी अपनी टीम के पहले मैच में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते स्टेडियम में नजर आये।
सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में शाहरुख को स्टैंड्स से मैच को एन्जॉय करते हुए देखा गया। इस दौरान वह सफ़ेद रंग की टी शर्ट पहने दिखे और काले रंग का चश्मा भी लगा रखा है। किंग खान को स्टेडियम में मौजूद देखकर फैंस काफी उत्साहित दिखे। शाहरुख ने फैंस को देखकर हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि शाहरुख आज दोपहर को ही मुंबई से कोलकाता के लिए रवाना हुए थे। उनकी मौजूदगी से निश्चित तौर पर केकेआर को बड़ी संख्या में समर्थन मिलता है।
केकेआर का टॉप ऑर्डर हुआ बुरी तरह फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम को 23 के स्कोर पर पहला झटका लगा। सुनील नारेन सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे, जो सिर्फ 7 रन बना पाए। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह टीम ने तीन विकेट सस्ते में गंवा दिए।
पिछले सीजन टीम की कप्तानी करने वाले नितीश राणा से फैंस को काफी उम्मीदें थीं और लगा था कि अच्छा करेंगे लेकिन वह भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि, केकेआर को फिल साल्ट ने अपने अर्धशतक से वापसी करने में सफलता दिलाई।