टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का रोमांच जारी है और टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है। बीते दिन मेगा इवेंट के पहले सेमीफाइनल में पकिस्तान ने न्यूजीलैंड टीम को 7 विकेटों से मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस जीत में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का अहम योगदान रहा था। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के जरिये कीवी बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने का कोई अवसर नहीं दिया, साथ ही में दो बल्लेबाजों को अपना शिकार भी बनाया।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान अफरीदी ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर फिन एलेन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कुछ इसी तरह से बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने भारत के विरुद्ध खेले टूर्नामेंट के 16वें मैच में रोहित शर्मा को आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई थी। उस मुकाबले में अफरीदी ने ये सफलता पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर हासिल की थी।
आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें अफरीदी के द्वारा लिए गए इन दोनों विकेटों की क्लिप को एक वीडियो में ऊपर नीचे दिखाया गया है। अफरीदी के इस वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने कैप्शन में लिखा,
शाहीन अफरीदी के लिए एक साल भारत, अगली बार न्यूजीलैंड।
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने से एक जीत दूर
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। वहीं मौजूदा समय में खेले जा रहे मेगा इवेंट में पाक टीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम टी20 फॉर्मेट में अपनी दूसरी ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है। 13 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच मेलबर्न में खेला जाना है।