बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान की गेंदबाजी पर जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए शाहीन अफरीदी, वीडियो हुई वायरल 

शाहीन अफरीदी को गेंदबाजी करते नजर आये बाबर और रिज़वान
शाहीन अफरीदी को गेंदबाजी करते नजर आये बाबर और रिज़वान

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 का फाइनल मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं इंग्लैंड भारत को 10 विकेट से हराते हुए फाइनल में पहुंचा हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही टीमें फाइनल मैच के लिए जमकर पसीना बहा रही है। ऐसे में फाइनल में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कप्तान बाबर आज़म और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान नेट्स में तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी को गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे है।

अफरीदी बल्लेबाज़ी करना जानते हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 राउंड में भारत के खिलाफ 8 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। उनकी इस छोटी सी पारी की वजह से पाकिस्तान भारत के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर पाया था। हालांकि इस मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को गहरी बल्लेबाजी की जरूरत पड़ेगी, शायद इसी वजह से जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं और उनकी मदद के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान ने खुद गेंदबाजी की कमान थामी।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शुरुआत में लय में नहीं दिखाई दे रहे थे। हालांकि धीरे-धीरे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया उनके प्रदर्शन में सुधार होता चला गया। अफरीदी ने मेगा इवेंट में अभी तक 6 मैच खेले है और 6.17 के इकॉनमी रेट की मदद से 10 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है। इंग्लैंड के खिलाफ नई गेंद से पाकिस्तान के लिए अफरीदी जरूर विकेट चटकाना चाहेंगे ताकि अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएं।

इसके अलावा पाकिस्तान के लिए एक और अच्छी बात ये है कि उनके कप्तान बाबर आजम ने फॉर्म में वापसी कर ली है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 42 गेंद में 7 चौके की मदद से 53 रनों की पारी खेली थी। वहीं रिज़वान ने भी 57 रन बनाये थे और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए थे।

Quick Links