विराट कोहली ने अंपायर से पूछा सवाल तो बीच में आ गए शाकिब अल हसन, वीडियो हुई वायरल

मैच के दौरान विराट कोहली और शाकिब अल हसन
मैच के दौरान विराट कोहली और शाकिब अल हसन

इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया को अपनी क्लास दिखा रहे हैं। बुधवार (2 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 64 रनों की नाबाद पारी खेली और इस वर्ल्ड कप का अपना तीसरा अर्धशतक बनाया। उनकी पारी के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें कोहली अंपायर से सवाल करते और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बीच में आते हुए नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और भारत की जीत के नायक रहे। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया। केएल राहुल के साथ उनकी साझेदारी ने टीम का स्कोर 184 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे सभी लोग थोड़ा हैरान हुए। इस मामले की वीडियो को आईसीसी ने भी साझा किया है।

दरअसल, 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हसन महमूद ने एक शॉर्ट गेंद फेंकी। शॉट खेलते ही कोहली ने स्क्वायर लेग अंपायर की ओर इशारा किया कि ऊँचाई की नो बॉल के बारे में पूछा। लेकिन तभी बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन दौड़ते हुए आए और कोहली के पास आकर अंपायर से बातचीत की। इसके बाद वो कोहली के कंधों पर हाथ डालकर भी कुछ कहते नजर आए। बातचीत के दौरान दोनों ही खिलाड़ी मुस्कुराते नजर आये जिसके बाद दोनों अपने-अपने स्थान पर वापस चले गए। आईसीसी ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा,

आखिर शाकिब अल हसन और विराट कोहली किस बारे में बात कर रहे हैं।

बता दें, इस मैच में कोहली टी20 वर्ल्डकप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महेला जयवर्धने के 1016 रनों का रिकॉर्ड तोड़ 1065 रन बना लिए हैं। वहीं इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 184 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद जबरदस्त रही। बांग्लादेश ने सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए थे लेकिन तभी बारिश आई और कुछ देर खेल रुका रहा। दोबारा खेल शुरू हुआ तो बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 का लक्ष्य मिला। टीम 145 के स्कोर तक ही पहुँच पाई और मैच हार गई

Quick Links