भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पिछले कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं। हालाँकि, इसके बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी है और निरंतर वह जिम में पसीना बहाते हुए नजर आते हैं, जिसके वीडियो 'गब्बर' सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) से मुलाकात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल 2023 में आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दिए थे। उसके बाद से वह बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी मेहनत जारी रखे हुए हैं। इस बीच शनिवार, 15 जुलाई को उन्होंने संजू सैमसन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से मुलाकात की जो कि आज ही एनसीए पहुंचे। दिग्गज बल्लेबाज द्वारा साझा की गई तस्वीर में वह सैमसन को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान चहल पीछे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए 'गब्बर' ने कैप्शन में लिखा,
यारों दोस्ती कितनी हसीन है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि धवन को आगामी एशियन गेम्स में भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। हालाँकि, बीते दिन बीसीसीआई द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा किये जाने के बाद इस तरह की खबरों पर विराम लग गया। एशियन गेम्स के टी20 टूर्नामेंट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या धवन को आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलेगी या नहीं।
वहीं, चहल और सैमसन की बात करें तो वह भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी20 टीम में शामिल किये गए हैं। दोनों खिलाड़ी आगामी सीरीज के लिए एनसीए में अब अपनी तैयारी शुरू करेंगे।