Video: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले शिखर धवन ने शुरू की कड़ी ट्रेनिंग, जिम में पसीना बहाते आये नजर 

Neeraj
धवन अपनी फिटनेस को कायम रखने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं
धवन अपनी फिटनेस को कायम रखने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं

भारतीय टीम (Team India) इस साल का अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। यह टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर के बीच खेला जायेगा। इस दौरे के खत्म होने के बाद, भारत को 2023 की शुरुआत में अपनी सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। श्रीलंका का यह दौरा 3 जनवरी से शुरू होगा। टीम के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिलने की पूरी उम्मीद है। इस सीरीज के लिए उन्होंने भी कड़ी मेहनत शुरू कर दी है जिसका एक वीडियो धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

धवन के हालिया फॉर्म की बात करें तो उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ हाल में खेली गई वनडे सीरीज में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले थे। तीन मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 15 रन बनाये थे। इस प्रदर्शन के बाद, कई पूर्व खिलाड़ियों और फैंस द्वारा उनकी आलोचना भी हुई। हालाँकि, धवन इस बीच श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले खूब मेहनत कर रहे हैं जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा,

परिश्रम और हार कभी मत मानो।

भारत को अगर वनडे में 325-350 बनाने हैं तो धवन की टीम में कोई जगह नहीं - सबा करीम

गौरतबल है कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले तीसरे वनडे में शिखर धवन के साथ इशान किशन को ओपनिंग करने का मौका मिला था, जिसमें धवन सिर्फ 3 रन बना पाए थे। वहीं दूसरी तरफ किशन ने शानदार पारी खेलते हुए 210 रन ठोके थे। इस पारी के बाद, किशन ने टीम में बने रहने की अपनी दावेदारी मजबूत की थी।

इसी मुद्दे पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, अगर टीम मैनेजमेंट वनडे में 275-300 का टारगेट खड़ा करने के बारे में सोचती है तो ऐसे में धवन को टीम में बने रहना चाहिए। सबा के अनुसार, धवन अपनी पारी की शुरुआत में काफी डॉट गेंदें खेलते हैं जिससे टीम की रनों की गति कम हो जाती है। हालांकि, अगर हमने फैसला कर लिया कि हमारा स्कोर 325 से 350 रहेगा तो फिर धवन के लिए टीम में कोई जगह नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now